ताज़ातरीन ख़बरें
सफाई अभियान: धार्मिक स्थलों को स्वच्छता अभियान से जोड़ रहे हैं मंत्री
12 जनवरी को महाराष्ट्र के नासिक में कालाराम मंदिर की अपनी हालिया यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ने ‘स्वच्छता अभियान’ की शुरुआत की थी
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत देशभर के धार्मिक स्थलों पर सफाई अभियान चलाने का आग्रह करने के बाद इस अभियान में काफी प्रगति हुई है. 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले यह कदम उठाया गया है. मंदिर समारोह तक जारी रहने वाले इस अभियान को कई राज्यों में वहां के मंत्रियों द्वारा आगे बढ़ाया गया है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार (16 जनवरी) को हनुमान सेतु मंदिर में हुए सफाई अभियान में हिस्सा लिया. मंत्री ने मंदिर में पूजा-अर्चना की और झाड़ू भी लगाई.
हनुमान तेहि परसा कर पुनि कीन्ह प्रनाम, ⁰राम काजु कीन्हें बिनु मोहि कहाँ बिश्राम।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने समस्त देशवासियों से आह्वान किया है कि सभी लोग अपने आस पास के मंदिरों में स्वच्छता के लिए श्रमदान करें।
आज लखनऊ में हनुमान सेतु मंदिर में जाकर, #SwachhTeerth… pic.twitter.com/ePaBCU7R6I
— Rajnath Singh (मोदी का परिवार) (@rajnathsingh) January 16, 2024
पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा,
यह लोगों के लिए खुशी की बात है कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जा रहा है. इस आयोजन में न सिर्फ देश बल्कि विदेश से भी लोग हिस्सा लेंगे.
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने सोमवार (15 जनवरी) को जम्मू के बावे वाली माता मंदिर में सफाई अभियान में हिस्सा लिया.
Continuing the #SwachhaTeerth campaign on the second day at Chandeshwar Mandir in #Mainpuri district of #UttarPradesh. pic.twitter.com/Di5f1FYjyj
— Dr Jitendra Singh (मोदी का परिवार) (@DrJitendraSingh) January 16, 2024
इसे भी पढ़ें: वॉरियर मॉम्स: अपने बच्चों के स्वच्छ हवा सांस लेने के अधिकार के लिए लड़ रही मांएं
‘स्वच्छता अभियान’ में योगदान देते हुए, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने देवगढ़ के गोपाल जी मंदिर में सफाई अभियान में भाग लिया.
ଅଯୋଧ୍ୟାରେ ଭବ୍ୟ ରାମ ମନ୍ଦିର ପ୍ରାଣ ପ୍ରତିଷ୍ଠା ହେବା ପାଇଁ ଆଉ ମାତ୍ର ୭ ଦିନ ବାକି ଅଛି । ୫୦୦ ବର୍ଷର ଅପେକ୍ଷାର ଅନ୍ତ ଘଟିବାକୁ ଯାଉଛି । ପ୍ରଭୁ ଶ୍ରୀ ରାମଭକ୍ତଙ୍କ ମଧ୍ଯରେ ଅଭୁତପୂର୍ବ ଉତ୍ସାହ ଦେଖାଯାଇଛି ।
ଆଜି ଦେଶ ଯେତେବେଳେ ରାମମୟ ହୋଇଛି ଆମ ସମସ୍ତଙ୍କର ଦାୟିତ୍ୱ, ଆମେ ଆମର ନିକଟସ୍ଥ ଦେବାଳୟ, ଶକ୍ତିପୀଠ, ଗ୍ରାମ ଦେବତୀଙ୍କ… pic.twitter.com/iYEztMBVWg
— Dharmendra Pradhan (मोदी का परिवार) (@dpradhanbjp) January 15, 2024
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार (15 जनवरी) को अयोध्या में लता मंगेशकर चौक पर झाड़ू लगाकर ‘स्वच्छ तीर्थ’ अभियान की शुरुआत की. सीएम ने सभी धार्मिक, पर्यटक और तीर्थ स्थलों को साफ करने की जरुरत पर जोर देते हुए जनता को अयोध्या को सबसे स्वच्छ शहर में बदलने के लिए प्रोत्साहित किया.
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के आह्वान पर आज श्री अयोध्या धाम से 'वृहद स्वच्छता अभियान' का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर कूड़ा निस्तारण एवं स्वच्छता से संबंधित वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया।
नव्य अयोध्या जी की दिव्यता व पवित्रता को अक्षुण्ण रखने के लिए हम… pic.twitter.com/u4uVUm2AW7
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) January 14, 2024
उन्होंने कहा कि प्रत्येक मंदिर, अस्पताल, स्कूल, सड़क, गली और सार्वजनिक स्थान की सफाई होनी चाहिए. इसके अलावा उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को कम करने के लिए सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाने की बात कही.
इस बीच, बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने भी रविवार को नई दिल्ली के करोल बाग स्थित गुरु रविदास मंदिर में सफाई अभियान में हिस्सा लिया.
आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के आह्वान पर #SwachhTeerth अभियान में शामिल हुआ व नई दिल्ली स्थित करोल बाग के ऐतिहासिक गुरु रविदास मंदिर में श्रमदान किया।
इस पावन स्थल पर आकर गुरु रविदास जी के समाज कल्याण को समर्पित प्रेरक जीवन और संदेशों को आत्मार्पित करने का… pic.twitter.com/5EeFEz6lmb
— Jagat Prakash Nadda (Modi Ka Parivar) (@JPNadda) January 14, 2024
मंत्री नड्डा ने कहा कि 22 जनवरी तक सभी स्थानों और गलियों में सफाई अभियान जारी रहेगा.
प्रधानमंत्री ने 12 जनवरी को महाराष्ट्र के नासिक में कालाराम मंदिर की अपनी हालिया यात्रा के दौरान स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी.
Prayed at the Shree Kalaram Temple in Nashik. Feeling incredibly blessed by the divine atmosphere. A truly humbling and spiritual experience. I prayed for the peace and well-being of my fellow Indians. pic.twitter.com/wHJQYrVHnz
— Narendra Modi (@narendramodi) January 12, 2024
प्रधानमंत्री ने नागरिकों को देश भर के मंदिरों में चलने वाले सफाई अभियान में सक्रिय रूप से शामिल होने और भारत को ‘स्वच्छ’ बनाने के राष्ट्रीय मिशन में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया.
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल के कैंची धाम में सफाई अभियान चलाया.
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के आह्वान पर अयोध्या धाम में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व पूरे देश में संचालित धार्मिक स्थलों के स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत हमारी सरकार द्वारा प्रदेश भर में जन सहभागिता से सांस्कृतिक उत्सव आयोजित किए जा रहे हैं।
इसी क्रम… pic.twitter.com/5NW1qU5RKo
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) January 14, 2024
देहरादून में मन्दिरों और अलग-अलग स्थानों पर जनभागीदारी से स्वच्छता अभियान प्रारम्भ हुआ.
माननीय मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी के निर्देशानुसार अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देहरादून में 'सांस्कृतिक उत्सव' के तहत मंदिरों और विभिन्न स्थलों पर जन सहभागिता से स्वच्छता अभियान शुरू हुआ। pic.twitter.com/hKHRdQPEuo
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) January 14, 2024
इसे भी पढ़ें: स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2023: इंदौर और सूरत भारत के ‘सबसे स्वच्छ शहर’
स्वच्छता अभियान मिशन के तहत रविवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में एक सप्ताह का सफाई अभियान शुरू हुआ, जो 22 जनवरी तक चलेगा.
एएनआई से बात करते हुए, श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग ने कहा,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आग्रह पर आज से एक हफ्ते का स्वच्छता अभियान शुरू होगा. जिसके तहत कटरा से मुख्य ‘भवन’ तक के पूरे ट्रैक की श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा स्थापित उच्चतम स्वच्छता मानकों के अनुसार, 14 से 21 जनवरी तक सफाई की जाएगी. इसमें हम उन भक्तों का भी स्वागत करते हैं जो इस सफाई अभियान का हिस्सा बनना चाहते हैं.
सांसद और विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष पीपी चौधरी ने भी क्षेत्र के नंदेश्वर महादेव मंदिर के सफाई अभियान में भाग लेकर राजस्थान के पाली में स्वच्छता अभियान को हरी झंडी दिखाई.
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने मंदिरों-तीर्थ क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान का आह्वान किया है। आज पाली के नंदेश्वर महादेव मंदिर में महादेव के दर्शन कर पावन मंदिर प्रांगण की साफ-सफाई कर पुनीत आहृवान #SwachhTeerth में भागीदार बन पुण्य कमाया।
स्वच्छता भी "सत्यम-शिवम-सुंदर" है! pic.twitter.com/B9wyYqWkwy
— PP Chaudhary (मोदी का परिवार) (@ppchaudharybjp) January 15, 2024
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज सुबह विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुआत की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 14 से 22 जनवरी तक चलाया जा रहा है विशेष स्वच्छता अभियानक@kpmaurya1 @OfficeOfKPM @BJP4India pic.twitter.com/hNeZawvcIR— Roshan Kumar Journalist (@cameraman_r) January 14, 2024
राज्य मंत्री एल मुरुगन ने नीलगिरी के शिव मंदिर में स्वच्छता अभियान में भाग लिया.
மாண்புமிகு பாரதப் பிரதமர் திரு.@narendramodi ஜி அவர்களால் தொடங்கி வைக்கப்பட்ட, நாடு முழுவதும் உள்ள கோவில்களை தூய்மைப்படுத்தும் நிகழ்வான #SwachhTeerth-ன் ஒரு பகுதியாக, நீலகிரி பாராளுமன்ற தொகுதிக்குட்பட்ட, கூடலூர் மண்வயல் கிராமத்தில் வீற்றிருக்கும் சிவன் கோவிலை, நமது கட்சி… pic.twitter.com/3abnPxTds1
— Dr.L.Murugan (மோடியின் குடும்பம்) (@Murugan_MoS) January 15, 2024
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा ने भी सोमवार को मेलारमठ के काली बाड़ी मंदिर में ‘स्वच्छता अभियान’ में भाग लिया. उन्होंने राज्य के सभी हिस्सों में रहने वाले लोगों से इस कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया.
इसे भी पढ़ें: वर्ल्ड नेग्लेक्टेड ट्रॉपिकल डिजीज डे स्पेशल: काला अजार, डेंगू और एलीफेंटिएसिस जैसी बीमारियों से कैसे लड़ रहा है भारत?