ताज़ातरीन ख़बरें

मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए कोरापुट की आदिवासी महिला जी-20 बैठक में लेगीं भाग

जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान एक प्रदर्शनी में आदिवासी महिला रायमती घुरिया (36) मोटे अनाज से संबंधित अपने स्टार्टअप और मोटे अनाज से बनी रंगोली को प्रदर्शित करेंगी

Published

on

ओडिशा के कोरापुट जिले के भूमिया समुदाय की आदिवासी महिला किसान को नई दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए निमंत्रण मिला है

कोरापुट: ओडिशा के कोरापुट जिले के भूमिया समुदाय की आदिवासी महिला किसान को नौ से 10 सितंबर तक नई दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए निमंत्रण मिला है. शिखर सम्मेलन के दौरान एक प्रदर्शनी में आदिवासी महिला रायमती घुरिया (36) मोटे अनाज से संबंधित अपने स्टार्टअप, मोटे अनाज से बनी रंगोली को प्रदर्शित करेंगी.

यह प्रदर्शनी नौ सितंबर को नई दिल्ली में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) परिसर में कृषि मंत्रालय द्वारा आयोजित की जायेगी. निमंत्रण मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए रायमती ने कहा,

मुझे जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने का मौका मिल रहा है और इसे लेकर बहुत खुश हूं. मैंने सुना है कि कम से कम 20 देशों के नेता बैठक में भाग लेंगे और मैं रागी और इसकी खेती की जनजातीय पद्धति का प्रदर्शन करूंगी.

इसे भी पढ़ें: अपने फूड को जानें: अपनी डाइट में बाजरे को शामिल करने के लिए क्या करें और क्या न करें? 

उन्होंने कहा,

मैं हमारे क्षेत्र में 2017 से ‘ओडिशा मिलेट मिशन’ (ओएमएम) द्वारा शुरू की गई बेहतर तकनीक और वैज्ञानिक खेती के तरीकों के लाभों पर अपना अनुभव साझा करूंगी.

जिले के कुंद्रा खंड के अंतर्गत नुआगुडा गांव से ताल्लुक रखने वाली रायमती पारंपरिक चावल और मोटे अनाज किस्मों सहित पारंपरिक फसलों को प्रोत्साहित करने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रही है.

इसे भी पढ़ें: क्लाइमेट के भले के लिए बेहतरीन तरीका है प्लांट बेस्ड डाइट लें: एक्टर दीया मिर्जा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version