अमिताभ बच्चन ने 100 स्वास्थ्य बॉक्स के लिए दिया डोनेशन
Published On: August 19, 2019 | Duration: 0 MIN, 58 SEC
आर्थिक रूप से कमजोर मांओं के नवजात बच्चों को संक्रमण से बचाने के लिए NDTV-Dettol की ‘बनेगा स्वस्थ इंडिया’ मुहिम के दौरान स्वास्थ्य बॉक्स की शुरुआत की गई है. इस स्वास्थ्य बॉक्स में तमाम ऐसी चीजें हैं जो बच्चों को संक्रमण से बचाने के लिए जरूरी हैं. ऐसे 100 बॉक्स के लिए अमिताभ बच्चन ने डोनेशन देने की घोषणा की है. इस एक बॉक्स की कीमत 4700 रुपए है. इसके लिए उन्होंने देश के अन्य लोगों से भी डोनेट करने की अपील की है. इस बॉक्स को देश के दूर-दराज वाले इलाकों में जाकर आर्थिक रूप से कमजोर मांओं को दिया जाएगा.
0 Comments