खिलखिलाते बचपन और स्वस्थ्य मां के लिए जरूरी है आंगनवाड़ी: डॉ प्रसाद
Published On: August 19, 2019 | Duration: 5 MIN, 13 SEC
राजस्थान में मां और बच्चों की सेहत और पोषण को ध्यान में रखते हुए सरकार ने चलो चले आंगनवाड़ी' अभियान शुरु किया है. इसमें मांओं और बच्चों को स्वास्थ्य और पोषण के प्रति जागरुक किया जाता है. NDTV-Dettol की ‘बनेगा स्वस्थ इंडिया’ मुहिम के दौरान इस बार हम अलवर की एक आंगनवाड़ी पहुंचे, जहां 0-6 साल तक के बच्चों को स्वस्थ्य रहने और साफ सफाई के तरीकों के बारे में बताया जा रहा है.
0 Comments