स्वच्छ भारत मिशन के बाद निर्णायक साबित होगी ‘बनेगा स्वस्थ इंडिया’ मुहिम: इंदु भूषण
Published On: August 19, 2019 | Duration: 6 MIN, 34 SEC
आयुष्मान भारत योजना के सीईओ डॉ. इंदु भूषण ने NDTV-Dettol की मुहिम ‘बनेगा स्वस्थ इंडिया’की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि यह मुहिम आयुष्मान भारत योजना को और गति देगी. भूषण ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के बाद बनेगा स्वस्थ इंडिया मुहिम भी बदलाव लाने बाली होगी क्योंकि स्वच्छता और स्वास्थ्य दोनों एक दूसरे से जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि भारत के खुले में शौच मुक्त होने से 3 लाख से ज्यादा बच्चों की मृत्यु को रोका जा सका है.
0 Comments