NDTV Cleanathon में बोले बाबा रामदेव – स्वच्छता वक्त की सबसे बड़ी जरुरत
Published On: October 2, 2018 | Duration: 7 MIN, 52 SEC
NDTV-डेटॉल 'बनेगा स्वच्छ इंडिया' क्लीनाथॉन में योगगुरु एवं उद्यमी बाबा रामदेव ने हरिद्वार से शिरकत किया. बाबा रामदेव ने कहा कि किसी भी अभियान को जब हम गौरव देते हैं, तो लोग उससे जुड़ते हैं. उन्होंने कहा कि हम साल भर में हजारों लाखों पेड़ पौधे लगाते हैं. आने वाले भविष्य का सबसे बड़ा खतरा प्रकृति को लेकर है. कभी-कभी घर से बाहर निकल सभी को हमारे आस-पास मौजूद कचरे को साफ करना चाहिए. उन्होंने शौचालय और वेस्ट मैनेजमेंट पर और काम करने की जरुरत है.
0 Comments