Corona महामारी के दौर में भारत में बढ़ा बायोमेडिकल कचरा
Published On: June 5, 2021 | Duration: 2 MIN, 54 SEC
भारत में कोरोना महामारी से संबंधित रोजाना 220-230 मीट्रिक टन बायो मेडिकल कचरा ( biomedical waste) उत्पन्न हो रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की रिपोर्ट से यह जानकारी सामने आई है. यह सामान्य दिनों में उत्पन्न होने वाले 600 टन बायो मेडिकल कचरे से अलग है. पर्यावरण दिवस (Environment Day) पर स्वेच्छा संस्था के संस्थापक विमलेंदु झा भारत में बायो मेडिकल वेस्ट की बढ़ती समस्या पर प्रकाश डाल रहे हैं. उन्होंने बताया है कि कैसे इस संकट से निपटा जा सकता है.
0 Comments