बनेगा स्वस्थ इंडिया: महाराष्ट्र के अमरावती जिले को कुपोषण मुक्त बनाने की मुहिम
Published On: August 8, 2021 | Duration: 18 MIN, 59 SEC
अंधविश्वासी मान्याताओं के साथ महाराष्ट्र का अमरावती जिला माताओं और बच्चों में कुपोषण के लिए एक उच्च जोखिम वाला क्षेत्र रहा है. RECKIT के 'रीच ईच चाइल्ड' मुहिम ने क्षेत्र के बुनियादी ढांचे और कुपोषण की स्थिति में सुधार करने में मदद की है. रेकिट ने इस दिशा में कई कदम उठाए हैं, जिससे यहां कुपोषण की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार हुआ है.
0 Comments