प्यार जो सिखाता है इंसानियत, दिव्यांगों को बनाता है सशक्त
Published On: February 21, 2022 | Duration: 1 MIN, 00 SEC
फरवरी के महीने को प्रेम के महीने के रूप में भी मनाया जाता है. आइए हम उस प्यार का सम्मान करें और जश्न मनाएं जो केवल रोमांटिक होने तक ही सीमित नहीं है बल्कि वह सहानुभूतिपूर्ण, देखभाल करने वाला और सभी को साथ लेकर चलने वाला है. यह ऐसा प्रेम है जो कि सभी दिव्यांगों के सम्मान के साथ जीवन जीने के अधिकार को पहचानता है और दूसरों की तरह समान अवसरों को उपलब्ध कराता है. यह ऐसा प्रेम है जो दिव्यांगों को प्रोत्साहन देता है और सशक्त बनाता है.
0 Comments