किन्नरों पर लॉकडाउन की मार, मदद को आगे आई टीम ‘किनीर’
Published On: May 29, 2020 | Duration: 2 MIN, 13 SEC
लॉकडाउन के चलते किन्नर समाज के सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया है. शादियां या तो टल गई हैं या रद्द हो गई हैं. कोई और धार्मिक आयोजन भी नहीं हो रहा है क्योंकि लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी है और इस सबकी मार किन्नर समाज पर पड़ रही है, जिनकी रोजी-रोटी इन्हीं आयोजनों के दम पर चलती है. ऐसे वक्त में इनकी मदद को एक टीम 'किनीर' आगे आई है. टीम के सदस्य देशभर के किन्नरों की मदद कर रहे हैं.
0 Comments