शिक्षा युवा लोगों को सशक्त बनाती हैः विनी ब्यानिमा
Published On: October 3, 2021 | Duration: 6 MIN, 53 SEC
यूएनएड्स की कार्यकारी निदेशक विनी ब्यानिमा ने कहा, "शिक्षा युवा, विशेष रूप से युवा महिलाओं और लड़कियों को सशक्त बनाती है. हम जानते हैं कि विशेष रूप से भारत में बहुत सारे अध्ययन हुए हैं कि कैसे युवा लड़कियों के लिए शिक्षा एक गेम चेंजर है - यह जल्दी विवाह और जल्दी गर्भधारण को रोकता है. यह लड़कियों को अधिकार देता है यौन हिंसा से मुक्त होने का. लेकिन केवल शिक्षा ही पर्याप्त नहीं है. आपको स्कूल के स्थान से विषाक्त पुरुषत्व को बाहर निकालने की जरूरत है."
0 Comments