जीनोम सीक्वेंसिंग COVID-19 वेरिएंट को पहचानने और नियंत्रित करने के लिए अहम: अदिति हाजरा
Published On: July 11, 2021 | Duration: 4 MIN, 37 SEC
ब्रिघम एंड विमेन हॉस्पिटल की एसोसिएट एपिडेमियोलॉजिस्ट अदिति हाजरा ने कहा कि जीनोम सीक्वेंसिंग की आवश्यकता होती है ताकि नए वेरिएंट की पहचान की जा सके, इसके प्रसार की जांच की जा सके और वेरिएंट के व्यवहार का पता लगाया जा सके. खास तौर पर यदि अगर वायरस कुछ आयु समूहों या कुछ को मॉर्बिटीज वाले लोगों को प्रभावित कर रहा है.
0 Comments