आर्थिक रूप से कमजोर युवा मांओं को मिलेंगे स्वास्थ्य बॉक्स
Published On: August 19, 2019 | Duration: 8 MIN, 21 SEC
NDTV-Dettol की मुहिम ‘बनेगा स्वस्थ इंडिया’के दौरान स्वास्थ्य बॉक्स की शुरुआत की गई है. इस बॉक्स में नवजात बच्चों को संक्रमण से बचाने के लिए तमाम जरूरी चीजें मौजूद हैं. मसलन हैंड सेनेटाइजरर, बेबी ब्लेंकेट, बेबी रैप, बेबी वाइप्स से लेकर मच्छरदानी तक तमाम चीजें मौजूद हैं. इन्हें भारत के अलग-अलग हिस्सों में जाकर युवा मांओं को दिया जाएगा ताकि वे अपने बच्चे के स्वास्थ्य का ख्याल रख सकें. इतना ही नहीं इस मौके पर अभियान के ब्रांड अंबेसडर अमिताभ बच्चन ने सभी लोगों से आर्तिक मदद की अपील की है.
0 Comments