हार्ट डिजीज एक लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारी है: डॉ. प्रवीण चंद्रा
Published On: August 15, 2023 | Duration: 2 MIN, 35 SEC
डॉ. प्रवीण चंद्रा, अध्यक्ष - इंटरवेंशनल एंड स्ट्रक्चरल हार्ट कार्डियोलॉजी, मेदांता - द मेडसिटी, गुरुग्राम को इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी में उनके योगदान के लिए 2016 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था. उनके अनुसार, हार्ट डिजीज एक लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारी है, जिसमें मेंटल और फिजिकल वेलबीइंग शामिल है. डॉ. चंद्रा का मानना है कि 90% तक लोग लाइफस्टाइल मैनेजमेंट के जरिए हार्ट अटैक से बच सकते हैं.
0 Comments