• Home/
  • नन्ही कली प्रोजेक्ट भारत में लड़कियों का जीवन बदलने में कितना कामयाब?

नन्ही कली प्रोजेक्ट भारत में लड़कियों का जीवन बदलने में कितना कामयाब?

Published On: January 24, 2022 | Duration: 3 MIN, 29 SEC
भारत में 24 जनवरी को हर साल राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह दिन महिला और बाल विकास मंत्रालय (MWCD) की एक पहल है और इसे 2008 से मनाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य लड़कियों के सामने आने वाली असमानताओं को उजागर करना और एक बालिका के अधिकारों और उनके महत्व के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है. जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण. दिन के विशेष कार्यक्रम के एक भाग के रूप में, एनडीटीवी बनेगा स्वस्थ इंडिया टीम ने कुछ प्रेरक बेटियों, माताओं और बहनों के साथ बात की, जो देश में बालिकाओं का समर्थन करने के लिए अपना योगदान दे रही हैं. रोहिणी मुखर्जी, चीफ पुलिस ऑफिसर एंड हेड ऑफ गर्ल पोर्टफोलियो नंदी फाउंडेशन भी उनमें से एक हैं. रोहिणी मुखर्जी प्रोजेक्ट नन्ही कली से जुड़ी हुई हैं, जो महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा की एक पहल है.
Click to comment

0 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *