झारखंड की आशा मसूरी गगराई ने कुपोषण से लड़ने के लिए किचन गार्डन को दिया बढ़ावा
Published On: August 15, 2022 | Duration: 3 MIN, 08 SEC
मसूरी गगराई लाओजोरा गांव की आशा कार्यकर्ता हैं. ये गांव झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर दूर पर स्थित है. मसूरी एक “न्यूट्रीशन वॉरियर” हैं जिन्होंने ग्रामीणों को अपने घर के पीछे पड़ी खाली जमीन में किचन गार्डन बनाने के लिए प्रेरित किया ताकि वे घर में उगे सब्जियों के साथ पोषण युक्त भोजन का उपभोग कर सकें.
0 Comments