मॉडर्ना की कोविड-19 वैक्सीन भारत में अप्रूव, यह दूसरे टीकों से कैसे अलग है?
                                                                                 
                                                                                        
                                                                                                                                                                                    Published On: July  6, 2021                                                                                        | Duration: 4 MIN, 44 SEC                                                                                                                                                                                
                                                                                    
                                                                                 
																					मॉडर्ना की कोविड-19 वैक्सीन को भारत में आपात इस्तेमाल के लिए प्राधिकरण मिल गया है. मॉडर्ना का टीका mRNA वैक्सीन तकनीक पर आधारित है, जो टीकों को विकसित करने का एक नया तरीका है. यहां बताया गया है कि यह वैक्सीन कोविशील्ड जैसे अन्य टीकों से कैसे अलग है और यह भारत के कोविड टीकाकरण अभियान को कैसे बढ़ावा दे सकता है.
																			 
																															
0 Comments