बनेगा स्वस्थ इंडिया : 12 साल की भारती ने मुफ्त मास्क बांटकर सबका दिल जीता
Published On: January 30, 2021 | Duration: 18 MIN, 27 SEC
एनडीटीवी बनेगा स्वस्थ इंडिया (Banega Swasth India) अभियान के तहत गणतंत्र दिवस पर कोरोना योद्धाओं (Corona Warriors) और स्वास्थ्यकर्मियों को धन्यवाद देना चाहता है. कोरोना योद्धाओं ने जान जोखिम में डालकर दूसरों की सुरक्षा की. 12 साल की भारती मास्क बनाकर भलस्वा लैंडफिल के पास रहने वाले समुदाय के लोगों को इन्हें बांटती है. भारती बड़े होकर टीचर बनना चाहती है. आर्थिक मुश्किलों के बावजूद भारती ने सबको मुफ्त में मास्क बांटा. आसपास के लोग भारती की इस मुहिम से खूब खुश हैं.
0 Comments