स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता फैलने के लिए काफी काम हुआ – डॉ. हर्षवर्धन
Published On: August 19, 2019 | Duration: 10 MIN, 47 SEC
NDTV-Dettol की मुहिम ‘बनेगा स्वस्थ इंडिया’ को लेकर केंद्रीय स्वास्थय मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि देश में लोगों को पहले स्वच्छ और अब स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने के लिए एनडीटीवी का शुक्रिया. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने भी लोगों को जागरुक करने के लिए कई तरह के कार्यक्रम चलाए और लोगों को जागरूक किया. सरकार ने पांच लाख गांवों में शौचालय की सुविधा कराई है. साथ ही लोगों को स्वास्थय को लेकर भी जागरूक किया है. उन्होंने कहा कि राज्यों ने भी अपने यहां स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर की हैं. यही वजह है कि देश में स्वास्थ्य की स्थिति पहले से बेहतर हुई है.
0 Comments