मानसिक स्वास्थ्य के लिए खुशी को अपना स्वर्ण पदक बनाने की जरूरतः अभिनव बिंद्रा
                                                                                 
                                                                                        
                                                                                                                                                                                    Published On: October  3, 2021                                                                                        | Duration: 8 MIN, 53 SEC                                                                                                                                                                                
                                                                                    
                                                                                 
																					स्वस्थ इंडिया टेलीथॉन में भारत के पहले व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और पद्म भूषण और खेल रत्न पुरस्कार विजेता अभिनव बिंद्रा ने कहा, "मानसिक स्वास्थ्य को लेकर सितारों या जाने-माने एथलीटों का मुखर होना बहुत महत्वपूर्ण है. यह वास्तव में इस मुद्दे से निपटने के लिए बड़े पारिस्थितिकी तंत्र को शक्ति देता है. खेल की दुनिया में एक लंबे समय से गलत धारणा रही है कि एथलीट किसी भी तरह के मानसिक रोग से मुक्त हैं.''
																			 
																															
0 Comments