NDTV Cleanathon : नितिन गडकरी बोले- आज़ादी के बाद से सॉलिड वेस्ट और लिक्विड वेस्ट पर ज़्यादा ध्यान नहीं दिया गया
                                                                                 
                                                                                        
                                                                                                                                                                                    Published On: October  2, 2018                                                                                        | Duration: 19 MIN, 44 SEC                                                                                                                                                                                
                                                                                    
                                                                                 
																					केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने NDTV क्लीनाथॉन में कहा, आज़ादी के बाद से सॉलिड वेस्ट और लिक्विड वेस्ट पर ज़्यादा ध्यान नहीं दिया गया.अगर शुद्ध जल मिल जाए, तो देश में 50 फीसदी डॉक्टर कम हो जाएंगे. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, "मैं शायद अगले मार्च तक गंगा को 99 फीसदी निर्मल बनाने में सफल होऊंगा."गडकरी ने कहा, "सरकार के पास बजट कम है. इसमें इनोवेटिव मॉडल तैयार करना होगा, जिससे पैसा भी कमा सकें और मकसद भी हासिल हो.
																			 
																															
0 Comments