‘सिर्फ स्वच्छ भारत ही बन सकता है स्वस्थ भारत’
Published On: September 25, 2019 | Duration: 1 MIN, 04 SEC
'NDTV-डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया' अभियान ग्रामीण क्षेत्रों की माताओं की पोषण संबंधी जरूरतों को पूरा करने में मदद के लिए 'स्वस्थ किट' के लिए धन जुटा रहा है. क्योंकि सिर्फ एक स्वस्थ माता ही स्वस्थ बच्चे का अच्छे तरीके से पालन-पोषण सुनिश्चित कर सकती है. आप भी इस कैंपेन के एंबेसडर अमिताभ बच्चन के साथ 2 अक्टूबर को 12 घंटे के 'टेलीथॉन' में भारत की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के प्रति जागरूकता के लिए जुड़ सकते हैं. 'स्वस्थ किट' के बारे में अधिक जानकारी और मुहिम में सहयोग के लिए यहां क्लिक करें....
0 Comments