NDTV-Dettol मूवमेंट: कचरा प्रबंधन को लेकर शुरू की मुहिम
Published On: September 22, 2018 | Duration: 15 MIN, 14 SEC
हम अपने हर सीजन में उन स्वच्छ प्रहरियों काम दिखाते जो भारत को स्वच्छ बनाने में काम करते हैं. इनमें से ही एक हैं पल्लवी उनके ग्रुप ऑफ मदर्स ने एक अनोखी पहल शुरू की है. उन्हें उम्मीद है कि हमारे देश के डिस्पोजेबल डायपर की बचाय कपड़े के डायपर को यूज करेंगे. जो न केवल बच्चों के लिए अच्छा होगा बल्कि पर्यावरण के लिए भी बेहतर होंगे.
0 Comments