समृद्ध समाज के लोग यौन शोषण के खिलाफ न्याय के लिए सामने नहीं आते : तृषा शेट्टी
Published On: October 3, 2021 | Duration: 11 MIN, 06 SEC
SheSays की संस्थापक तृषा शेट्टी ने भी स्वस्थ इंडिया टेलीथॉन में अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, 'हमारे लिए बदलाव दो कदम आगे, पांच कदम पीछे है. हमारे पास 10 साल से कम उम्र के बच्चे का मामला था, जिसके साथ बलात्कार किया गया था और हमें पुलिस थानों से अदालतों तक दौड़ने और परिवार को न्याय दिलाने में मदद करने, दोषी को सजा दिलाने और 10 साल की सजा दिलाने में तीन साल से अधिक का समय लगा. मामला मेट्रोपॉलिटन सिटी का है. पीड़िता के पिता ने कहा, मेरे बच्चे के साथ रेप करने वाले ने दूसरे बच्चों का भी यौन शोषण किया है.
0 Comments