रैपर नेजी ने गाया ‘स्वच्छ बनेगा तभी तो स्वस्थ बनेगा’ गाना
Published On: August 19, 2019 | Duration: 1 MIN, 52 SEC
स्वच्छ इंडिया ही स्वस्थ इंडिया बन सकता है, की थीम पर आयोजित ‘बनेगा स्वस्थ इंडिया’ कार्यक्रम के दौरान रैपर नेजी ने NDTV-Dettol की इस मुहिम के लिए एंथम सॉन्ग भी गाया. अपने रैप सॉन्ग की मदद से नेजी ने युवाओं से स्वस्थ जीवन के लिए लक्ष्य बनाने की अपील की. और इसके लिए स्वच्छता के प्रति एक समग्र दृष्टिकोण अपनाता है. उन्होंने अपने रैप के माध्यम से कहा - हाथ धोने जैसी स्वच्छताकारी प्रथाओं को अपनाने से और यहां तक कि उत्पन्न होने वाले कचरे की मात्रा को कम करने के प्रति जागरूक होने से ही देश स्वस्थ बने.
0 Comments