नियमित रूप से हाथ धोकर डायरिया से होने वाली 30 फीसदी मौतों से बचा जा सकता है: दिलेन गांधी
Published On: April 7, 2023 | Duration: 4 MIN, 57 SEC
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर साउथ एसिया हेल्थ एंड न्यूट्रिशन के रीजनल मैनेजर डॉरेक्टर दिलेन गांधी ने स्वास्थ्य और पोषण के लेकर एनडीटीवी से बात की. उन्होंने कहा कि डेटॉल 90 वर्षों से एक स्वस्थ भारत के निर्माण में योगदान दे रहा है.साबुन आदि से लगातार हाथ धोने से कीटाणुओं को फैलने से रोका जा सकता है जिससे गंभीर संक्रमण से बच सकते हैं. साबुन से हाथ धोने का सरल कार्य डायरिया से होने वाली मौतों को 30 प्रतिशत तक कम कर सकता है.
0 Comments