दुर्गम इलाकों में पेड़ लगाने के लिए ड्रोन से हो रही सीड बॉम्बिंग
Published On: October 2, 2019 | Duration: 6 MIN, 13 SEC
पर्यावरण प्रदूषण इन दिनों एक बड़ी मुश्किल बनता जा रहा है. चूंकि पेड़ों की संख्या लगातार कम हो रही है. ऐसे में 'संकल्पतरू' नामक संस्था ने ड्रोन से बीज रोपने की तकनीक निकाली है. इस तकनीक को नाम दिया गया है सीड बॉम्बिंग. इसके जरिए ड्रोन में लगे एक टैंक में बीज भर दिए जाते हैं और इसे निश्चित जगह पहुंचाकर बीजों को गिरा दिया जाता है. ज्यादातर सीड बॉम्बिंग मानसून के महीने में कराई जाती है ताकि परिणाम अच्छा मिल सके. सीड बॉम्बिंग में ज्यादातर पीपल, नीम और मोरिंगा के बीज डाले जाते हैं क्योंकि ये पेड़ पर्यावरण के लिहाज से बेहतर हैं. ये जल्दी और मुश्किल परिस्थितियों में भी उगने की क्षमता रखते हैं.
0 Comments