शहीद भगत सिंह सेवा दल कोरोना के समय में अंतिम संस्कार करने में कर रहा मदद
Published On: July 10, 2020 | Duration: 1 MIN, 46 SEC
देश में कई ऐसे हैं जो कोरोना के दौर में अपनों को अंतिम विदाई तक नहीं दे पाए. किसी को महामारी का डर है तो किसी के आगे पैसे की कमी है. ऐसे में शहीद भगत सिंह सेवा दल ने पिछले तीन महीनों में 200 से ज्यादा लोगों के अंतिम संस्कार करने में मदद की है.
0 Comments