NDTV Cleanathon में बोले सुरेश प्रभु, सिर्फ सरकार के स्वच्छता अभियान से कुछ नहीं होगा
Published On: October 2, 2018 | Duration: 2 MIN, 13 SEC
NDTV-डेटॉल 'बनेगा स्वच्छ इंडिया' क्लीनाथॉन के दौरान केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा है का नारा देकर पीएम मोदी ने देश के हर नागरिक को एक नया आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है. हम सभी अपना घर स्वच्छ रखते हैं, लेकिन आस-पास की गंदगी साफ करना भी हमारी जिम्मेदारी है. उन्होंने सभी से अपील की है कि देश, मन, शरीर, समाज को स्वच्छ रखिए.
0 Comments