स्वस्थ भारत टेलीथॉन: किरण बेदी बोलीं- स्वच्छता में विश्वास करते हैं तो सोच भी स्वच्छ होने लगती है
Published On: November 7, 2021 | Duration: 18 MIN, 28 SEC
स्वस्थ भारत टेलीथॉन के दौरान पुडुचेरी की उप राज्यपाल और पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने कहा कि स्वच्छ रहना तो अपना स्वार्थ है. आप स्वच्छ हैं तो सबकुछ है. अगर स्वच्छता और स्वास्थ्य एक सिक्के के दो हिस्से हैं. आप स्वस्थ हैं क्योंकि आप स्वच्छ हैं. उन्होंने कहा कि आप स्वच्छता में विश्वास करते हैं तो आपकी सोच भी स्वच्छ होने लगती है, व्यवहार भी स्वच्छ होने लगता है.
0 Comments