आदित्य ठाकरे ने कहा- स्वच्छता और स्वास्थ्य अब इंटरनेशनल मुद्दा बन गया है
Published On: October 2, 2019 | Duration: 4 MIN, 22 SEC
स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम में शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, 'चुनावी मुद्दे लोगों से आते हैं. यह वोटों से जुड़ी बात है. इस समय स्वच्छता और स्वास्थ्य पर काफी बात हो रही है लेकिन आज से दो साल पहले जब मैं महाराष्ट्र में सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति की बात की थी तो यह केवल ग्लोबल स्तर पर था लेकिन आज ये इंटरनेशनल मुद्दा बन गया है.' आदित्य ने कहा, 'अगर आपके हाथ साफ हैं तो गंदगी आपके पेट में नहीं जाएगी.'
0 Comments