स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम में नेहा धूपिया ने कहा- चर्चा करने और बात करने से ही बदलाव आएगा
Published On: October 2, 2019 | Duration: 2 MIN, 31 SEC
स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम में अभिनेत्री नेहा धूपिया ने कहा, 'एक प्रेगनेंट महिला के लिए पोषण बहुत जरूरी होता है. इसके अलावा बच्चों को स्वस्थ माहौल में स्तनपान कराना भी बच्चे और मां दोनों के लिए बहुत जरूरी है. ये बहुत इमोशनल पल होता है. मैंने पढ़ा था कि वहां बच्चे को गले लगाने के लिए सभी थे लेकिन वास्तव में मां को गले कौन लगाता है. उन्होंने कहा, ' हमारे यहां नीतियों में बदलाव की जरूरत है और चर्चा करने से और बात करने से ही बदलाव आएगा.'
0 Comments