स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम में बोले स्वामी चिदानंद- सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन करने के लिए दो फतवा
Published On: October 2, 2019 | Duration: 7 MIN, 38 SEC
स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम में परमार्थ निकेतन के प्रमुख स्वामी चिदानंद ने कहा, 'प्लास्टिक की शक्ति को सभी लोग जानते हैं. अगर हम विश्वास की शक्ति पर भरोसा करें तो यह समस्या सुलझ सकती है. हम जहां भी जाते हैं, वहां हजारों लोग आते हैं. 4 दिन पहले जब हमने दिल्ली में कार्यक्रम शुरू किया तो राष्ट्रपति भी वहां थे. हमने कार्यक्रम से पहले यह फैसला लिया कि किसी तरह की प्लास्टिक का प्रयोग नहीं होगा. चार तरीकों से सुधार ला सकते हैं. एक है इनफॉरमेशन, दूसरा है इंस्परेशन, तीसरा है इनोवेशन और चौथा है इम्पलीमेंटेशन.
0 Comments