अपोलो फाउंडेशन-अंबराबाद टाइगर रिजर्व ने चेंचू जनजाति को स्वास्थ्य सेवा देने के लिए मिलाया हाथ
Published On: May 19, 2023 | Duration: 20 MIN, 15 SEC
चेंचू जनजाति भारत के सबसे कमजोर और हाशिए पर रहने वाले समुदायों में से एक है. अमराबाद वन के भीतर, कई चेंचू व्यक्ति स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ज्ञान, निवारक देखभाल और आधुनिक चिकित्सा के लाभों से अनजान रहते हैं. इस क्षेत्र में स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे की कमी ने चेंचू लोगों के लिए कई स्वास्थ्य चुनौतियों का सामना किया है, लेकिन अपोलो फाउंडेशन और वन प्राधिकरण जैसे हितधारकों द्वारा समन्वित प्रयास आदिवासी समुदाय के लिए बेहतर जीवन सुनिश्चित कर रहे हैं.
0 Comments