ट्रांसजेंडर लोगों को धीरे-धीरे समाज में स्वीकार किया जा रहा है : रवि भटनागर
Published On: December 25, 2021 | Duration: 5 MIN, 00 SEC
पहले ट्रांसजेंडर लोगों के पास आजीविका के केवल दो साधन थे- आशीर्वाद देना और भीख मांगना. Reckitt के एक्स्टर्नल अफ़ेयर्स ऐंड पार्टनरशिप्स (SOA) डायरेक्टर रवि भटनागर का कहना है कि हालांकि, धीरे-धीरे, उन्हें समाज में स्वीकार किया जा रहा है. भटनागर पिछले 20 वर्षों से ट्रांस कम्युनिटी के लिए काम कर रहे हैं और उन्हें ट्रांसजेंडर के पहले राष्ट्रीय पुरस्कार 2021 में संगठनात्मक योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है. कुछ ऐसी है उनकी यात्रा...
0 Comments