देखें NDTV का स्पेशल शो – ‘लक्ष्य, सम्पूर्ण स्वास्थ्य का’ टेलीथॉन
Published On: October 6, 2022 | Duration: 1 MIN, 10 SEC
NDTV-डेटॉल (NDTV-Dettol) 2014 से स्वच्छ और स्वस्थ भारत (Clean and Healthy India) की दिशा में काम कर रहा है. इस बार अभियान नौवें वर्ष में प्रवेश कर गया है, और हम सभी के लिए एक समग्र स्वस्थ भारत बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. सेल्फ-केयर, अच्छी स्वच्छता, अच्छी स्वास्थ्य देखभाल तक पहुंच, एक स्वच्छ वातावरण और सामाजिक समर्थन इसे सक्षम कर सकता है. 'लक्ष्य - संपूर्ण स्वास्थ्य का' इसी दिशा में एक पहल है, जहां हम अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर करने पर काम करते हैं. इसे ही उद्देश्य बनाकर 'NDTV-डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया' ने 2 अक्टूबर को 12 घंटे के 'लक्ष्य - संपूर्ण स्वास्थ्य का' टेलीथॉन का आयोजन किया, जिसमें एक्सपर्ट, इनोवेटर्स, सामाजिक स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ता, डॉक्टर और कलाकार शामिल हुए, और चर्चा की - एक साथ मिलकर कैसे स्वस्थ भारत का निर्माण कर सकते हैं...
0 Comments