बनेगा स्वच्छ इंडिया: इंसानी मल से प्रदूषित हो रहे जल स्रोत
Published On: August 19, 2017 | Duration: 18 MIN, 49 SEC
जब हम बात करते हैं स्वच्छ भारत और स्वच्छता की तो हमें सिर्फ टॉयलेट बनाने से आगे बढ़ना होगा. सोचिए कि जब हम टॉयलेट का इस्तेमाल करते हैं, तो इंसानी मल कहां जाता है. भारत में 30 फीसदी से भी कम सीवेज लाइनें हैं. तो सोचिए कि रोजाना टॉयलेट इस्तेामल करने के बाद यह कचरा कहां जाता है. इस शो में देखिए कि किस तरह संसाधनों की कमी की वजह से इंसानी मल का निपटारा सही ढंग से नहीं हो रहा और यह हमारे जल स्रोतों को भी दूषित कर रहा है.
0 Comments