हम कोरोना वायरस से अपनी सुरक्षा कम नहीं कर सकते : डॉ वीके पॉल
Published On: July 11, 2021 | Duration: 3 MIN, 21 SEC
‘डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया कैंपेन’ (Dettol Banega Swasth India campaign) में NDTV से नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने कहा, “हमने कोरोना की दूसरी लहर से सबक सीखा है कि इस महामारी से न केवल खुद को बल्कि अपने आसपास के लोगों और बड़े पैमाने पर समाज को संक्रमित होने से बचाने के लिए, मास्क लगाना, शारीरिक दूरी बनाए रखना, आसपास भीड़ नहीं करना, यह हमारी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है. वायरस और इसके प्रसार को रोकने के लिए ऑप्टिमम टेस्टिंग, कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग और कंटेनमेंट जोन पर जोर देने की आवश्यकता है. इसके साथ ही उचित देखभाल, ऑक्सीजन, उपचार और उपचार के मामले में रोगियों की ठीक से देखभाल के लिए पूरी तरह से तैयार होने की आवश्यकता है.”
0 Comments