अब हमें भारत को स्वच्छ से स्वस्थ बनाना है – डॉ.प्रणय रॉय
Published On: August 19, 2019 | Duration: 3 MIN, 25 SEC
NDTV-Dettol की मुहिम ‘बनेगा स्वस्थ इंडिया’ को लेकर आयोजित विशेष कार्यक्रम में एनडीटीवी के डॉ. प्रणय रॉय ने कहा कि इस अभियान की सफलता में आपका सबसे बड़ा योगदान है. डॉ. रॉय ने कहा कि पांच साल पहले हमनें स्वच्छ इंडिया की शुरुआत की थी लेकिन अब समय आ गया है कि हम इसे स्वस्थ इंडिया मे बदल दें. उन्होंने अमिताभ बच्चन से कहा कि आपने लोगों को स्वच्छ इंडिया को लेकर भी खासा जागरूक किया है. जिसका फायदा इस मुहिम को हुआ है. उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत में कहा कि बीते पांच सालों में हमनें बाघों के संरक्षण के लिए भी खास तौर पर काम किया. उन्होंने अमिताभ बच्चन का इस मुहिम से जुड़ने के शुक्रिया भी किया. उन्होंने अमितभा बच्चन से कहा कि आपको याद होगा वर्ष 2014 में हमनें जब बाघों को बचाने के लिए सेव द टाइगर मुहिम की शुरुआत की थी तो देश में कुल बाघों को संख्या 1400 थी, जो दिन पर दिन कम ही हो रहा था. लेकिन आज यह संख्या 2500 के पार है.
0 Comments