हमें अब स्वच्छ भारत से स्वस्थ भारत पर फोकस करना चाहिए – अमिताभ बच्चन
Published On: August 19, 2019 | Duration: 3 MIN, 31 SEC
NDTV-Dettol के बनेगा स्वच्छ अभियान के पांच साल की यात्रा पूरी करने के साथ-साथ हर वर्ष अपना निर्धारित लक्ष्य हासिल किया है. इस मुहिम के कैंपेन एंबेसडर अमिताभ बच्चन ने बनेगा स्वच्छ इंडिया के छठे साल के एजेंडे की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि अब हमारी मुहिम स्वच्छ भारत से शिफ्ट होकर स्वस्थ भारत होना चाहिए. हमें खास तौर पर महिलाओं और बच्चों की बच्चों की सेहत को बेहतर करने पर फोकस करना चाहिए. ताकि हम अपने दश के भविष्य की बुनियाद और मजबूत कर सकें.
0 Comments