बनेगा स्वस्थ इंडिया: कुपोषण को हराने आगे आईं युवा महिलाएं
Published On: September 7, 2019 | Duration: 18 MIN, 30 SEC
महाराष्ट्र में अमरावती से 125 किलोमीटर दूर मेलघाट में कुपोषण लंबे समय से एक बड़ी समस्या बना हुआ है. यहां दो दशक पहले कुपोषण से 5000 बच्चों की मौत हुई. 2017-18 में 268 नवजातों की मौत हो गई. वहीं 2018-19 में 9 महीनों के भीतर 274 लोगों की मौत हो गई. अब इस समस्या से निपटने के लिए युव महिलाएं आगे आईं हैं. पोषक कर्मी आदिवासियों में काम करते हैं.
0 Comments