- Home/
- #BanegaSwasthIndia टेलीथॉन सीजन 11 लॉन्च: ‘वन वर्ल्ड हाइजीन’ की ओर एक कदम
#BanegaSwasthIndia टेलीथॉन सीजन 11 लॉन्च: ‘वन वर्ल्ड हाइजीन’ की ओर एक कदम

एनडीटीवी के सबसे लंबे समय तक चलने वाले पब्लिक हेल्थ कैंपेन (NDTV Public Health Campaign) का 11वां सीज़न आज से शुरू हो चुका है. एनडीटीवी के इस कैंपेन का आगाज एक्टर आयुष्मान खुराना ने किया. 'बनेगा स्वस्थ इंडिया अभियान' एनडीटीवी और डेटॉल के बीच एक सहयोग है, जो स्वच्छ और स्वस्थ भारत को बढ़ावा देता है. पिछले दस सालों से यह अभियान (Banega Swasth India) भारत के सबसे लंबे समय तक चलने वाले सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियानों में से एक बनकर उभरा है. साल 2014 से, एनडीटीवी-डेटॉल 'स्वस्थ' बदलाव में सबसे आगे रहा है. 10 सालों के इस कैंपेन ने जीवन को प्रभावित किया, आदतों को बदला और राष्ट्र को स्वस्थ्य बनने के लिए प्रेरित किया.
अपने 11वें साल में बीएसआई कैंपेन की धड़कन, 'वन वर्ल्ड हाइजीन - स्वस्थ कल के लिए वैश्विक एकता को बढ़ावा देना' के साथ बदलाव की यात्रा जारी रख रहा है.
Launch of NDTV- डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया सीजन 11 कैंपेन के एम्बेसेडर आयुष्मान खुराना के साथ, आज सुबह 9:00 बजे (IST) https://swachhindia.ndtv.com/ के साथ जुड़िए
सीजन 11 के लॉन्च में शामिल हुए मैग्सेसे पुरस्कार विजेता और भारत के वाटरमैन राजेंद्र सिंह ने कहा कि पानी की कमी के कारण महिलाओं की जीवन शक्ति पूरी तरह खत्म हो गई है. पानी की उपलब्धता उनके जीवन में नई ऊर्जा लाती है. साथ ही उन्होंने कहा, "पानी हर किसी के स्वास्थ्य के लिए जरूरी है, क्योंकि यह तंदुरुस्ती और जीवन शक्ति प्रदान करता है."
एक एक्टर से लेकर यूएनडीपी की सतत विकास लक्ष्यों के लिए नेशनल एडवोकेट बनने तक, भूमि पेडनेकर ने कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य और स्वच्छता के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए उन मंचों का उपयोग करने की कोशिश की है जिनका वे हिस्सा रही हैं.
माताओं के लिए स्वयं की देखभाल बहुत ज़रूरी है. इसके लिए, रेकिट और प्लान इंडिया ने गुजरात के मधुपुर जैसे छोटे इलाकों में एक फाउंडेशन की स्थापना की है. एनडीटीवी के शशांक पारीक ने बताया कि कैसे एक आंगनवाड़ी केंद्र 'माताओं की बैठकें' आयोजित करता है, जहां वे स्वयं की देखभाल के बारे में सबक देते हैं.
बैंकर और सामाजिक कार्यकर्ता अमृता फडणवीस ने कुछ ऐसे महत्वपूर्ण ऐसी चीजों पर प्रकाश डाला, जिन्हें लोग व्यक्तिगत स्तर पर उठाकर बड़ा प्रभाव पैदा कर सकते हैं. पर्यावरण के साथ सामंजस्य बिठाकर काम करना. हम छोटे-छोटे कामों से शुरुआत कर सकते हैं, जैसे प्लास्टिक के बैग की जगह कपड़े का थैला इस्तेमाल करना.
रेकिट और प्लान इंडिया ने एनडीटीवी-डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया के सीजन 11 के लॉन्च पर हाइजीन बॉट का अनावरण किया. हाइजीन बॉट हाइजीया गेम का विस्तार है और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) ऑपरेटेड है. यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां बच्चे स्वच्छता और सफाई के बारे में सवाल पूछ सकते हैं. बॉट सात भाषाओं में उपलब्ध है.
अभिनेत्री रवीना टंडन ने कहा, "जब लड़कियां शिक्षित होती हैं, तो वे स्वस्थ और अधिक प्रोडक्टिव लाइफ जीती हैं, जिसका लाभ उनके परिवारों को भी मिलता है." उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से, कुछ सामाजिक मानदंडों के कारण, कुछ महिलाएं अशिक्षित रह जाती हैं और अक्सर उनके पास सीमित चिकित्सा जानकारी ही होती है, जो उन्हें दी जाती है, उन्हें यह नहीं पता होता कि वह जानकारी सच है या सिर्फ एक मिथक.
एनडीटीवी-डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया के सीजन 11 के लॉन्च पर कनिका ने संदेश देते हुए कहा, "दुनिया भर में सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना महत्वपूर्ण है."
एनडीटीवी के सैम डैनियल ने तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली से एनजीओ ग्रामालय द्वारा स्वच्छता और सफाई पर किए जा रहे कार्यों के बारे में जाना. ग्रामालय के फाउंडर और सीईओ साई दामोदरन ने कहा, "हमारा लक्ष्य कम से कम एक करोड़ बच्चों तक पहुंचना और उन्हें हाथ धोने का अच्छा अभ्यास करने के लिए प्रशिक्षित करना है." उन्होंने आगे कहा कि एनजीओ आगे चलकर एक लाख स्कूलों तक पहुंचने जा रहा है. बच्चों ने हाथ धोने का गीत भी गाया और हाथ धोने के अच्छे तरीकों के बारे में भी बताया.
आयुष्मान भारत के पूर्व सीईओ और जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी में सीनियर एसोसिएट इंदु भूषण ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत रिक्शा चालकों, किसानों और दिहाड़ी मजदूरों को हर रोज 50,000 से ज़्यादा इलाज मुफ़्त मुहैया कराए गए हैं. उन्होंने कहा कि इस पहल से कई लोगों को गरीबी और वित्तीय संकट से बचने में मदद मिल रही है.
बनेगा स्वस्थ इंडिया अभियान के सीजन 11 के शुभारंभ के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, "हमारी स्थायी जीवनशैली के लिए स्वच्छता बहुत जरूरी है." अब तक किए गए कार्यों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "दिल्ली-मुंबई राजमार्ग, चंडीगढ़ और अन्य शहरों में हमने सड़क निर्माण के लिए आठ मिलियन टन से अधिक कचरे का इस्तेमाल किया है. हम कचरा सेग्रीगेशन मशीनें हासिल करने में ठेकेदारों की सहायता भी कर रहे हैं."
मालेगांव की तालुका स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अश्विनी खासबागे ने अपने क्षेत्र में कैंपेन के असर के बारे में बताया. उन्होंने कहा, "क्षेत्र के आदिवासी लोगों को यह भी नहीं पता था कि शौच के बाद उन्हें हाथ धोने की ज़रूरत है. कैंपेन के 7-8 साल के लगातार काम के बाद, इसका प्रभाव उल्लेखनीय रहा है. अब, जब मैं और मेरी टीम वहां जाते हैं, तो हम देखते हैं कि वे हाथ धोने के लिए जो कदम उठाते हैं, वे प्रभावशाली हैं. लोगों के व्यवहार में काफी बदलाव आया है."
ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड के एक्सेक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. सुनील मेहरा ने कहा कि "संदेशों की निरंतरता व्यवहार परिवर्तन के लिए मौलिक है तथ्य यह है कि रेकिट और एनडीटीवी ने पिछले 10 वर्षों में इसे संभव बनाने के लिए सहयोग किया है, जो एक उत्कृष्ट उदाहरण है."
वाराणसी के एक प्राइमरी स्कूल में जहां डेटॉल स्वच्छता करिकुलम लागू किया गया था, वहां इस कैंपेन के प्रभाव का जश्न मनाया गया. जहां बच्चों ने बताया कि पाठ्यक्रम, खेल और अन्य संवादात्मक तरीकों के माध्यम से उन्होंने स्वच्छता के बारे में कितना कुछ सीखा है. छात्रों में से एक दीक्षा कहती हैं, "मैंने खाने से पहले, खाने के बाद और शौचालय का उपयोग करने के बाद हाथ धोने का महत्व सीखा है."
बनेगा स्वस्थ इंडिया के 11वें सीजन लॉन्च में रेकिट के सीईओ क्रिस लिच ने कहा कि कुल मिलाकर, स्कूल में अनुपस्थिति में कमी आई है, और एनडीटीवी-डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया अभियान ने छात्र खुशी पर 93.6% अंक प्राप्त किए हैं. हमें लाखों बच्चों तक पहुंचने पर गर्व है. हमारा जोर सार्वजनिक भागीदारी पर बना हुआ है. साथ ही लिच ने कहा कि कंपनी ने 'वन हेल्थ, वन प्लैनेट, वन फ्यूचर' पहल के माध्यम से एक स्वस्थ भारत के निर्माण पर अपना फोकस किया है. बनेगा स्वस्थ इंडिया अभियान की सराहना करते हुए क्रिस ने कहा कि इसे भारत के दो राष्ट्रपतियों द्वारा मान्यता दी गई है.
भारत की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल बनेगा स्वस्थ इंडिया के 11वें सीजन के शुभारंभ में शामिल हुईं. भारत में खुले में शौच से मुक्ति की दिशा में किए जा रहे प्रयासों के बारे में बात करते हुए मंत्री ने कहा, "हमें अपने प्रयासों में तेजी लाने और निरंतरता बनाए रखने की जरूरत है."
सीजन 11 के लॉन्च पर रेकिट के ईवीपी रीजनल डायरेक्टर (दक्षिण एशिया) गौरव जैन ने कहा कि एनडीटीवी जैसे भागीदारों और रवि भटनागर जैसे साथियों की बदौलत रेकिट ने 10 साल का सफर सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है और अब 11वें साल में कदम रख रहा है. उन्होंने कहा, "एक ब्रांड के तौर पर हमारा मिशन है- बनेगा स्वस्थ इंडिया अभियान के जरिए एक स्वस्थ भारत बनाना."
The journey of building a Swasth India continues. Join me (Ayushmann Khurrana), campaign ambassador of NDTV-Dettol #BanegaSwasthIndia for the grand launch of Season 11.
- Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) October 2, 2024
Watch LIVE:... pic.twitter.com/h2dmusz7kP
Less than an hour to go for the launch of @ndtv - @DettolIndia #BanegaSwasthIndia Season 11
- Banega Swasth India (@banegaswasthind) October 2, 2024
Watch LIVE today from 9 AM (IST) on NDTV Network and https://t.co/3oUB8q1RVX
Track updates here: https://t.co/D920BBEPrH#BanegaSwasthIndiaS11 #OneWorldHygiene @ThisIsReckitt... pic.twitter.com/WQtCA3NTj8
1 Day to Go!
- Banega Swasth India (@banegaswasthind) October 1, 2024
Just 1 day left for the grand launch of NDTV-Dettol #BanegaSwasthIndia Season 11!
One tip: Wash your hands regularly to protect your health. Join us tomorrow (2 October), 9 AM (IST) on the NDTV network and https://t.co/3oUB8q1RVX#OneWorldHygiene@ndtv... pic.twitter.com/CnP3Vgrek2
Handwashing is critical to protect your health: Former chief scientist of the World Health Organization, Soumya Swaminathan (@doctorsoumya)
- Banega Swasth India (@banegaswasthind) September 28, 2024
Catch the grand launch of NDTV - Dettol #BanegaSwasthIndia Season 11 on 2nd October, 9 AM (IST). Watch on NDTV or stream at... pic.twitter.com/X4YTIvxHSx
Step into a healthier future with @nitin_gadkari, @MORTHIndia, at the grand launch of NDTV-Dettol #BanegaSwasthIndia Season 11!
- Banega Swasth India (@banegaswasthind) October 1, 2024
Watch on 2 October, 9 AM (IST) on the NDTV network and https://t.co/3oUB8q1RVX#OneWorldHygiene@ndtv @DettolIndia @ThisIsReckitt... pic.twitter.com/1qkhk2d0zU
#DontMiss | This October 2, catch the launch of @ndtv - @DettolIndia #BanegaSwasthIndia Season 11 with Ayushmann Khurrana (@ayushmannk)#WatchLive:
- NDTV (@ndtv) September 27, 2024
📺: NDTV Network
⏱️: 9 AM - 1 PM (IST)
🔗: https://t.co/GKRC6n0Zyv#OneWorldHygiene | @ThisIsReckitt @RaviBha24785910 @VishnuNDTV pic.twitter.com/prRfWQSln1
Be part of the grand launch of @ndtv-@DettolIndia #BanegaSwasthIndia Season 11 with Gaurav Jain, Executive Vice President - South Asia, @ThisIsReckitt.
- Banega Swasth India (@banegaswasthind) September 29, 2024
Watch on 2 October, 9 AM (IST) on the NDTV network and https://t.co/3oUB8q1RVX#OneWorldHygiene @RaviBha24785910 pic.twitter.com/U1rORElOxY
It's our responsibility to keep our environment clean: Actor Kajol (@itsKajolD)
- Banega Swasth India (@banegaswasthind) September 28, 2024
Join us for the launch of NDTV - Dettol #BanegaSwasthIndia Season 11, on 2 October, 9 AM (IST). Watch on NDTV and https://t.co/3oUB8q1RVX#OneWorldHygiene@ndtv @DettolIndia @ThisIsReckitt... pic.twitter.com/7M3qhb4jDQ
10 से ज्यादा सालों से बनेगा स्वस्थ इंडिया एक स्वस्थ भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभा रहा है. इस अविश्वसनीय यात्रा के एक और नए पड़ाव में एनडीटीवी के साथ जुड़िए. एनडीटीवी बनेगा स्वस्थ इंडिया कैम्पेन को 2 अक्टूबर की सुबह 9 बजे (IST) से लाइव देखें, सिर्फ़ NDTV और ndtv.com/swasthindia पर.
Join Ravi Bhatnagar (@RaviBha24785910), Director - External Affairs and Partnerships, @ThisIsReckitt - South Asia, to know Reckitt's commitment towards building a healthier India.#WatchLive @ndtv-@DettolIndia #BanegaSwasthIndia Season 11 launch:
- Banega Swasth India (@banegaswasthind) September 29, 2024
📺: NDTV Network
🗓️: October 2... pic.twitter.com/kNCqad4JBr
Reckitt’s Commitment To A Better Future
Dettol Banega Swasth India Maternal And Child Health Tech Accelerator: Top 3 Winners Driving Change
Swasth Bharat Champ Loyalty Card Program: Turning Hygiene Fun, Rewarding, And Digital
Harpic Safe Sanitation Programme: Transforming School Hygiene Across India
Dettol Banega Swasth India Hygieia AI Chatbot: A Milestone In India’s Digital Hygiene Efforts
No Child Left Behind: Dettol Accessible Digital Curriculum App Is Making Hygiene Education Accessible For All
Latest News
One Of India’s Longest-Running Public Health Campaigns, Dettol Banega Swasth India, Reaches 26 Million Children
Reckitt’s Dettol Banega Swasth India campaign has reached out to over 26 million children, promoting lifelong hygiene habits and global...
Reckitt’s Diarrhoea Net Zero Future: Reaching 1.4 Million Rural Households In Fight Against The Disease
Reckitt is driving grassroots health transformation in India through large-scale hygiene, sanitation and child health initiatives aligned with the Viksit...
Reckitt Unveils First-of-its-Kind Art Installation In Bhavnagar To Raise Awareness On Vector-Borne Diseases
A first-of-its-kind public installation is a reminder to invest in prevention of malaria, dengue and other vector borne diseases