NDTV-Dettol Banega Swasth Swachh India NDTV-Dettol Banega Swasth Swachh India
  • Home/
  • Photos/
  • बदलाव लाने में युवाओं की भूमिका पर जानिए आयुष्मान खुराना ने क्‍या कहा

बदलाव लाने में युवाओं की भूमिका पर जानिए आयुष्मान खुराना ने क्‍या कहा

इस स्वतंत्रता दिवस पर, एनडीटीवी-डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया अपना 10वां सीजन पूरा कर रहा है. इस मौके पर, कैंपेन के एंबेसडर आयुष्मान खुराना ने बदलाव लाने में युवाओं की भूमिका पर बात की.

आयुष्मान खुराना ने कहा, "यह दुनिया, यह ग्रह हमारे युवाओं के लिए छोड़ा जा रहा है. हमारे चले जाने के बाद यह पीढ़ी ही धरती की मालिक बनेगी."

आयुष्मान खुराना के अनुसार, "भारत एक यंग कंट्री है. अगर हम युवा ताकत को सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय प्रगति की दिशा में लगा सकें, तो सोचिए हम अपने टिकाऊ विकास के लक्ष्यों तक कितनी जल्दी पहुंच सकते हैं."

आयुष्मान खुराना ने कहा, "भारत में युवा हीरो आगे बढ़ रहे हैं, जलवायु कार्रवाई की अगुवाई कर रहे हैं, साफ-सफाई को बढ़ावा दे रहे हैं, और जन स्वास्थ्य को आगे बढ़ा रहे हैं."

आयुष्मान खुराना ने कहा, "नए तरीके और जोश से काम करने से बड़े बदलाव आ रहे हैं, और लोग अच्छे काम कर रहे हैं. युवा हमारे देश के भावी नेता हैं." - आयुष्मान खुराना

"युवा बदलाव लाने वाले एक स्वस्थ और हरे-भरे भारत का रास्ता बनाएंगे." - आयुष्मान खुराना

This website follows the DNPA Code of Ethics

© Copyright NDTV Convergence Limited 2024. All rights reserved.