NDTV-Dettol Banega Swasth Swachh India NDTV-Dettol Banega Swasth Swachh India
  • Home/
  • Photos/
  • बनेगा स्वस्थ इंडिया सीजन 10 के पर्दे के पीछे की कहानी

बनेगा स्वस्थ इंडिया सीजन 10 के पर्दे के पीछे की कहानी

भारत के सबसे लंबे चलने वाले पब्लिक हेल्‍थ कैंपेन में से एक, एनडीटीवी-डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया अपने दवसें सीजन को पूरा कर रहा है. इस अभियान के एंबेसडर आयुष्मान खुराना रहे.

बनेगा स्वस्थ इंडिया सीजन 10 के फिनाले के पर्दे के पीछे कुछ इस तरह तैयारियां की जाती हैं.

एनडीटीवी-डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया के सीजन 10 का आज भव्य फिनाले हुआ. इस दौरान सभी के लिए एक स्वस्थ भविष्य सुनिश्चित करने और जश्न मनाने के लिए काम किया गया.

स्टेज तैयार है! एक अध्याय को अलविदा कहने और नए की शुरुआत करने के लिए.

बनेगा स्वस्थ इंडिया के सीजन 10 ने हाथों की साफ़-सफ़ाई के लिए मिसाल कायम की है.

अभिनेता आयुष्मान खुराना ने बनेगा स्वस्थ इंडिया के सीजन 10 के समापन कार्यक्रम की शुरुआत की.

अभिनेता आयुष्मान खुराना और रविकांत भटनागर, डायरेक्टर, एक्सटर्नल अफेयर्स (एसओए), रैकिट, बनेगा स्वस्थ इंडिया के सीजन 10 के फिनाले में हाथों की साफ़-सफ़ाई पर चर्चा की.

बच्चे एनडीटीवी-डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया के हिस्से के रूप में हाथों की साफ़-सफ़ाई का संदेश आगे बढ़ा रहे हैं.

रैपर्स के साथ मिलकर बनेगा स्वस्थ इंडिया के सीजन 10 के समापन पर बच्चों ने साफ़-सफ़ाई का संदेश दिया.