इन 5 टिप्स के जरिए पैरेंट्स कम उम्र से ही लैंगिक समानता को बढ़ावा दे सकते हैं
Published On: September 21, 2021 | Duration: 0 MIN, 30 SEC
विशेषज्ञों का मानना है कि बच्चे अपनी उम्र के शुरुआती दौर में जिस तरह से लैंगिक रूढ़ियों पर विश्वास करने लगते हैं, वो उनके व्यवहार, आत्मसम्मान और संबंधों पर असर डालते हैं. विशेषज्ञ कहते हैं कि पहला चरण अपने बच्चों को लैंगिक रूढ़ियों से दूर रखकर पालने का यही है कि आप स्वयं लिंग संबंधी रूढ़ियों से दूर रहें.
0 Comments