सेसमी वर्कशॉप इंडिया की MD डॉ. सोनाली खान ने कम उम्र में बच्चों को स्वच्छता के बारे में शिक्षित करने पर दिया जोर डॉ.सोनाली खान ने कहा, "छोटे बच्चे भविष्य हैं. इसलिए हमें उनमें स्वच्छता की अच्छी आदतें डालने की जरूरत है. स्वच्छता सिखाया जाना महत्वपूर्ण है और हम में से कई लोग एक परिवार के रूप में कम उम्र में बच्चों को यह सिखाना भूल जाते हैं."