Reckitt ने बनेगा स्वस्थ इंडिया सीजन 10 के लॉन्च पर डेटॉल हाइजीन ओलंपियाड (DHO) 2.0 के दूसरे एडिशन के विनर की घोषणा की
इस ओलंपियाड के आयोजन के पीछे रेकिट का उद्देश्य एक परीक्षा के माध्यम से हाइजीन प्रैक्टिस के बारे में जागरूकता का आकलन करना, हाइजीन गैप की पहचान करना और बच्चों को अपने जीवन में स्वच्छता के महत्व के बारे में सीखने के लिए प्रोत्साहित करना है.