बनेगा स्वस्थ भारत अभियान के सीजन 10 की शुरुआत करते हुए अभियान के ब्रांड एंबेसडर आयुष्मान खुराना ने कहा,"पिछले दस साल से एनडीटीवी और डेटॉल मिलकर बनेगा स्वस्थ इंडिया का कैंपेन चला रहे हैं. एक नए लक्ष्य और नई थीम के साथ यह कैंपेन स्वच्छ और स्वस्थ भारत बनाने की दिशा में काम करता है. यह मेरा सौभाग्य है कि इसे आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी मुझे मिली है." हमारे समय के महानतम अभिनेताओं में से एक, अमिताभ बच्चन द्वारा किए गए काम की जिम्मेदारी मेरे कंधों पर है.''