अभियान के सीजन 8 का उद्देश्य 'वन हेल्थ, वन प्लैनेट, वन फ्यूचर - लीविंग नो वन बिहाइंड' (One Health, One Planet, One Future – Leaving No One Behind) पर ध्यान केंद्रित करते हुए इंसान और पर्यावरण की एक दूसरे पर निर्भरता को उजागर करना है.
Oct 03, 2021
09:42 (IST)
अभियान के एम्बेसडर अमिताभ बच्चन ने कहा कि कोरोना वायरस संकट से हमने जो सबसे बड़ा सबक सीखा वह यह है कि स्वास्थ्य सबसे बड़ा उपहार है जिसे हम बचा सकते हैं और एक दूसरे को दे सकते हैं.