• Home/
  • Highlights: अमिताभ बच्चन के साथ 12 घंटे का ‘लक्ष्य-संपूर्ण स्वास्थ्य का टेलीथॉन’

Highlights: अमिताभ बच्चन के साथ 12 घंटे का ‘लक्ष्य-संपूर्ण स्वास्थ्य का टेलीथॉन’

इस पहल का नेतृत्व कैंपेन एंबेसडर अमिताभ बच्‍चन कर रहे हैं. यह कैंपेन अब अपने नौवें वर्ष में आगे बढ़ रहा है, जो देश के हरेक नागरिक के लिए समृद्ध और स्वस्थ भारत बनाने पर केंद्रित है. इस बार के टेलीथॉन का उद्देश्य 'लक्ष्य- संपूर्ण स्वास्थ्य का' है, जहां नागरिक, समाज और सरकारें मिलकर काम करेंगी.
Oct 02, 2022
11:44 (IST)
ग्लोबल न्यूट्रिशन लीडरशिप अवार्डी बसंत कुमार कर ने कहा, "आशा कार्यकर्ताओं को सही प्रोत्साहन और स्वस्थ भोजन दिया जाना चाहिए."
कर ने कहा, "हालांकि, आशा कार्यकर्ता लोगों को स्वास्थ्य संदेश दे रही हैं, लेकिन उनमें से कई स्वयं कुपोषित हैं. उनमें से बहुत से एनीमिक हैं- उनका ध्यान रखने की आवश्यकता है. यह सरकार के लिए प्राथमिकता का क्षेत्र होना चाहिए." 

Load More
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *